दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के मजदूरों को शर्त के साथ वापस लाने को तैयार हुई योगी सरकार
कोटा में पढ़ रहे छात्रों की तरह अपने राज्य के मजदूरों को भी घर तक न लाने की फजीहत के बाद यूपी की योगी सरकार अब फंसे हुए मजदूरों को लाने की बात कह रही है। हालांकि इसमें भी कई किंतु-परंतु शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस पर समीक्षा बैठक में बुधवार को कहा सरकार अपने फंसे हुए निवासियों को घर ले जाने की अनुमति देगी। दूसरे राज्यों से आने वाले ऐसे मजदूरों या फिर वहां की सरकारों को 14 दिन को क्वारंटाइन का समय पूरा होने का प्रमाण देना होगा।
दूसरे राज्य उन्हें यूपी बॉर्डर तक छोड़ेंगे, तब यूपी की सरकार मजदूरों को घर तक भेजने की व्यवस्था करेगी। आने वाले मजदूरों को इसके बाद फिर 14 दिन एकांतवास में गुजारकर वायरस विहीन होने का प्रमाण देना होगा।
इस बीच कल-कारखानों से लेकर खेतीबाड़ी तक में वापस लौटने वाली आबादी को कैसे समायोजित किया जाएगा या फिर उनकी आजीविका कैसे चलेगी, इसको लेकर अभी कोई ठोस रणनीति सामने नहीं आई है।
प्रदेश सरकार वापस आने वाले मजदूरों के फंसे हुए वेतन को लेकर भी कोई कदम उठाएगी, ये भी स्पष्ट नहीं किया गया है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं।)