”अच्छा इजाल मिल जाता तो मैं भी बच जाता…” आखिरी पोस्ट लिखने के बाद नहीं रहे यूट्यूबर राहुल वोहरा
कोरोना की दूसरी लहर न जाने अभी और कितनी तबाही मचाएगी? कितनी जिंदगी लीनेगी? कितने परिवारों को बेसहारा करेगी? आए दिन सामने आ रही दर्दनाक तस्वीरें तमाम सरकारी दावों को कलई खोल रही हैं। यूट्यूबर राहुल वोहरा से जुड़ी ऐसी ही एक दुखद घटना सामने आई है। फेसबुक में मदद की अपील करने के कुछ ही देर बार वह जिंदगी की लड़ाई हार गए। वो कोरोना पीड़ित थे और अपना इलाज करवा रहे थे। शनिवार 8 मई को उनका निधन हो गया। कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही राहुल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की अपील की थी।
राहुल वोहरा ने अपने आखिरी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ”मुझे भी ट्रीटमेंट अच्छा मिल जाता तो मैं भी बच जाता, तुम्हारा राहुल वोहरा
नाम- राहुल वोहरा
उम्र- 35
अस्पताल का नाम- राजीव गांधी सुपर स्पेशियलटी हॉस्पिटल, ताहिरपुर, दिल्ली
बेड संख्या- 6554
फ्लोर- 6वीं, बी विंग, HDU
PM नरेंद्र मोदी और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिय को टैग करके आगे लिखा-
जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।”
राहुल वोहरा ने चार मई को पोस्ट कर बताया था कि वो कोविड पॉजिटिव हैं। साथ ही उन्होंने मदद की गुहार भी लगाई थी।
उन्होंने लिखा था, ”मैं कोविड पॉजिटिव हूं। लगभग चार दिन से एडमिट हूं लेकिन कोई रिकवरी नहीं। क्या कोई ऐसा अस्पताल है, जहां ऑक्सीजन बेड मिल जाए? क्योंकि यहां मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे जा रहा है और दिल्ली में कोई देखने वाला नहीं। मैं बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे।”
थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौर ने अपने फेसबुक पोस्ट में राहुल के निधन की खबर की पुष्टि की है।
अरविंद गौर ने लिखा, ”राहुल वोहरा चला गया। मेरा होनहार एक्टर अब नहीं रहा। कल ही राहुल ने कहा था कि ”मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता।” कल शाम ही उसे राजीव गांधी हास्पिटल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया, पर.. राहुल हम सब तुम्हें नहीं बचा पाए, माफ करना, हम तुम्हारे अपराधी है..आखिरी नमन..”
वहीं राहुल की पत्नी ज्योति तिवारी ने अपनी पति की मौत को लेकर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।