निस्सिन में एक महीने बाद भी नहीं निकला हल, कंपनी पर हठधर्मिता का आरोप
By आशीष सक्सेना
राजस्थान के अलवर जिले में नीमराना स्थित निस्सिन ब्रेक कंपनी के मजदूरों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। नौकरी से निकाले जाने के बाद हुई वार्ता तक प्रशासन नहीं करा पा रहा है, जिससे कोई रास्ता निकले। जबकि निकाले गए मजदूरों के सामने फांके करने की नौबत आ चुकी है।
तीन जून को निस्सिन कंपनी से निकाले गए लगभग दो दर्जन मजदूरों ने एसडीएम अलवर को ज्ञापन दिया, जिसमें स्थानीय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए।
मजदूरों ने कहा कि कंपनी प्रबंधन ने एक बार वार्ता रखी, जो प्रबंधन की हठधर्मिता और दबंगई भरे रवैये के चलते बेनतीजा रही।
नौकरी से निकले एक महीना हो चुका है और तमाम गुहार के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है, ऐसा लगता है जैसे प्रशासन विदेशी कंपनियों की गोद में जा बैठा है।
यहां तक कि कोई अधिकारी भुखमरी की कगार पर पहुंचे मजदूरों का हाल तक लेने नहीं आया। उल्टा मजदूरों और उनके परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है।
मजदूरों ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि अगर हालात के चलते भुखमरी या अन्य मजबूरी के चलते कोई अनहोनी होती है तो स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार होगा।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं।)