अमेरिका में वर्करों की ऐतिहासिक जीत, मीडिया इंडस्ट्री में यूनियन बनाने की मिला अधिकार
अमेरिकी मीडिया उद्योग के वर्करों को संगठित करने की राह में मिली ऐतिहासिक जीत।
मीडिया कंपनी America’s Test Kitchen (ATK) ने वर्करों के यूनियन को मान्यता देने से मना कर दिया था।
CWA की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इसके बाद वर्करों ने भारी बहुमत के साथ National Labour Relations Board (NLRB) चुनाव में Communications Workers of America (CWA) के साथ यूनियन प्रतिनिधित्व के पक्ष में मतदान किया है।
ATK के वर्कर, और अब यूनियन ATK United (CWA Local 1400) के सदस्य, उचित सामूहिक सौदेबाजी करेंगे जो कि वर्करों के योगदान के मूल्य को समझता हो।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
ATK के एक फोटो टेस्ट कुक, जैकी गोचेनौएर ने कहा, “मैं इस जीत से उत्साहित हूं। एक्ज़ीक्यूटिव टीम का कहना है कि वे बातचीत करने को तैयार हैं, और अब उन्हें इसके लिए जवाबदेह ठहराने का समय आ गया है।
कई महीनों से वर्कर कम वेतन, महंगे स्वास्थ्य खर्च, स्टाफ की कमी, उच्च टर्नओवर, और काम करने की परिस्थिति की समस्याओं लेकर ऑर्गनाइज़ कर रहे हैं, जिन्हें सही ढंग हल करने में ATK असफल रहा था।
अब संपादक, टेस्ट कुक, और वीडियो, टीवी और पॉडकास्ट निर्माता को शामिल कर बनाई गई नई यूनिट एक उचित कॉन्ट्रैक्ट पर बातचीत करने की मांग करेंगे।
इसके तहत वे उचित वेतन, सस्ती स्वास्थ्य योजनाएँ, बेहतर लाभ और कल्याण कार्यक्रम, आवाजाही की लागत में सब्सिडी, काम पर रखने, प्रदर्शन की समीक्षा, प्रमोशन और वेतन बढ़ाने के लिए पारदर्शी प्रक्रियाएं, आदि के लिए संघर्ष करेंगे।
- ऐतहासिक: अमेरिका में Apple कर्मचारियों ने अपनी पहली यूनियन बनाने के पक्ष में किया मतदान
- अमेरिका के मजदूरों में यूनियन बनाने के प्रति बढ़ा रुझान, 1965 से अब तक सबसे ज्यादा संख्या में लोग पक्षधर
ATK की सहायक संपादक, एमिली रहरावन ने कहा, “मेरे कई सहकर्मियों को एक-दूसरे के लिए खड़े होते देखना और एक-दूसरे का समर्थन करना मेरे दिल को छू लेने वाला और विश्वास जगाने वाला रहा है।”
“अब कंपनी के संसाधनों का उपयोग कैसे किया जाए, इस के निर्णय में हमारी भी भागीदारी होगी। मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि एटीके यूनाइटेड भविष्य में और कितना सकारात्मक बदलाव ला सकता है।”
ATK United (CWA Local 1400) के सदस्य कोंडे नास्ट, New York Times Wirecutter और Gimlet Media जैसी मीडिया कंपनियों में वर्करों के बढ़ते आंदोलन और एकजुटता में साथ खड़े होने पर गर्व महसूस करते हैं।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)