बेलसोनिकाः यूनियन को भेजा गया नोटिस ग़ैरक़ानूनी है, कोर्ट में टिक नहीं पाएगी नोटिस
बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और टीयूसीआई के जनरल सेक्रेटरी संजय सिंघवी ने कहा है कि मानेसर में बेलसोनिका यूनियन के रजिस्ट्रेशन को रद्द किए जाने का नोटिस भेजना ग़ैरक़ानूनी है और इसके ख़िलाफ़ यूनियन को कोर्ट में चैलेंज करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर यूनियन कोर्ट में जाती है तो उसकी जीत पक्की है।
पढ़ें क़ानून की नज़र में लेबर रजिस्ट्रार द्वारा भेजा गया नोटिस कहां स्टैंड करता है?
यूनियन में कांट्रैक्ट वर्कर को सदस्यता देना कोई पहली बार नहीं हो रहा है। ऐसी कई यूनियनें हैं जो अपने ठेका वर्करों को भी सदस्यता देती हैं और उनका बकायदा यूनियन के सालाना रिटर्न में जिक्र तक होता है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटरऔर यूट्यूबको फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहांक्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)