नवदीप कौर से दिल्ली विवि में हाथापाई, महिला दिवस के कार्यक्रम में हंगामा
अंतरराष्ट्रीय कामगार महिला दिवस के मौके पर दिल्ली विश्वविद्यालय में शामिल होने गईं मज़दूर अधिकार संगठन की नेता नवदीप कौर के साथ हाथापाई की ख़बरें हैं।
भगत सिंह छात्र एकता मंच के स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय में सोमवार को आर्ट्स फ़ैकल्टी के गेट नंबर चार पर महिला दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम रखा था।
ख़बर के अनुसार, गेट पर सभा चल ही रही थी कि आरएसएस-बीजेपी से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी के छात्र वहां पहुंच कर नारेबाज़ी करने लगे। आयोजकों का कहना है कि एबीवीपी के सदस्य पोस्टर फाड़ने लगे।
बीएससीएम ने एक बयान जारी कहा है कि ‘जब इन लोगों को रोकने की कोशिश की गई तो वे छात्राओं के साथ बदसलूकी करने लगे। इनका मकसद इस कार्यक्रम को बाधित करना था।’
इस दौरान भारी हंगामे के बीच कई छात्राओं को खरोंचें और चोटें भी आई हैं। एक तस्वीर में राजबीर कौर के साथ पुलिस और सुरक्षा गार्डों की खींचतान दिखाई देती है।
इस सभा में नवदीप के अलावा बुटाना रेप पीड़िता की मां और मौसी को वक्ता के रूप में बुलाया गया था। नवदीप कौर की बहन राजबीर कौर जब भाषण दे रही थीं तभी ये घटना घटी। आखिरकार नवदीप कौर अपना भाषण नहीं दे पाईं।
बीएससीएम का आरोप है कि जब सभा पर एबीवीपी के सदस्य हमला कर रहे थे, पुलिस मूकदर्शक बनी रही और उलटे उनके संगठन से जुड़े रवींदर सिंह और एसएफ़आई के अनिल वार्के और प्रवीन को हिरासत में ले लिया।
ये भी आरोप है कि पुलिस ने सभा से छात्रों को भगाने के लिए वक्ताओं और छात्रों से हाथापाई की जिसमें कई महिला कार्यकर्ताओं और छात्रों के कपड़े फट गए। बीएसएससीएम ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी के एक सदस्य ने डंडे से एक छात्र पर हमला बोला।
हंगामे के दौरान डूटा की पूर्व अध्यक्ष प्रो. नंदिता नारायण भी मौजूद थीं और आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ भी बदसलूकी की। यहां तक कि भीम आर्मी के सदस्य वकील कुकरेजा पर भी लाठी डंडों से हमला बोला गया।
उल्लेखनीय है कि नवदीप कौर हाल ही में जेल से ज़मानत पर रिहा हुई हैं। सिंघु बॉर्डर पर 10 जनवरी को पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार किया था। नवदीप का कहना था कि वो कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में मज़दूरों के अधिकारों के लिए आवाज़ उठा रही थीं और लॉकडाउन में मज़दूरों के बकाया वेतन को दिलवाने का काम कर रही थीं। जबकि पुलिस ने उन्हें जबरन वसूली समेत कई संगीन धाराओं में जेल भेजने से पहले प्रताड़ित किया।
उनके परिजनों ने हरियाणा पुलिस पर नवदीप के साथ यौन हिंसा करने के गंभीर आरोप भी लगाए थे।
नवदीप के लिए अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस ने भी ट्वीट किया था जिसके बाद ये मुद्दा सुर्खियों में आया।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)