अमेरिका के 15 राज्यों में मैकडॉनल्ड कर्मचारी गए हड़ताल पर, समर्थन में आईं बड़ी हस्तियां

अमेरिका के 15 राज्यों में मैकडॉनल्ड कर्मचारी गए हड़ताल पर, समर्थन में आईं बड़ी हस्तियां

न्यूनतम वेतन और यूनियन बनाने के अधिकार को लेकर अमेरिका में चली आ रही लंबी लड़ाई में मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारी भी शामिल हो गए हैं।

कोरोना से किसी तरह उबरने के बाद व्यवसाय को पटरी पर लाने की चुनौतियों से जूझ रहे अमेरिका में मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारियों ने न्यूनतम वेतन 15 डॉलर प्रति घंटा यानी क़रीब 1000 रुपये किए जाने की मांग को लेकर हड़ताल कर दी है।

फिलहाल अमेरिका में न्यूनतम मज़दूरी 7.25 डॉलर यानी 530 रुपये प्रति घंटा है और क़रीब 10 सालों से इसमें बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, जबकि सभी वर्करों को ज़िंदा रहने लायक मज़दूरी का हक है।

इस हड़ताल को समाज के बाकी तबकों का भी व्यापक समर्थन मिल रहा है और नर्सिंग से लेकर अन्य कर्मचारी यूनियनों ने खुलकर हड़ताली कर्मचारियों का समर्थन किया है।

बीते गुरुवार को अमेरिका के 15 शहरों में मैकडॉनल्ड्स चेन में हजारों श्रमिक हड़ताल पर चले गए। कर्मचारी यूनियनों ने इस लड़ाई का नाम दिया है फाइट फॉर 15.

एक दिन की पूरी हड़ताल में हिस्सा लेते हुए कर्मचारियों ने माँग की कि मैकडॉनल्ड्स चेन में काम करने वालों के लिए न्यूनतम मजदूरी 15 अमेरिकी डॉलर प्रति घंटे तक बढ़ाई जाए और यूनियन बनाने का अधिकार मिले।

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2021/05/fight-for-15-in-america.jpg

देश भर के प्रमुख शहरों में एक दिवसीय हड़ताल हुई। लॉस एंजिल्स सहित, ओकलैंड, सैन फ्रांसिस्को, मियामी, टाम्पा, ऑरलैंडो, शिकागो, डेट्रॉइट, फ्लिन्ट, सिटी कन्सास्, सेंट लुइस, रैले-डरहम, फेयेटविले, ह्यूस्टन और मिल्वौकी शहर शामिल है।

इस बीच ख़बर है कि रोड आईलैंड प्रांत की सरकार ने 15 डॉलर प्रति घंटे के न्यूनतम वेतन का बकायदा क़ानून पास कर दिया है।

सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने इसका वीडियो जारी करते हुए ट्वीट किया है, “उन वर्करों को बधाई जिन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के लिए साहस के साथ लड़ाई लड़ी। देश की संसद को रोड आईलैंड के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और दुनिया के सबसे धनी देश में भुखमरी मज़दूरी के राज को ख़त्म कर देना चाहिए।”

यह हड़ताल ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका में रेस्तरां और फास्ट-फूड चेन को कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। यह हड़ताल 20 मई को वार्षिक शेयरधारकों की बैठक से पहले आयोजित किया गया था। कॉर्पोरेट चेन पर दबाव डालने के लिए शिकागो में मैकडॉनल्ड्स मुख्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया गया।

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2021/05/fight-for-15-in-america-minimum-wage.jpg

हड़ताली कार्यकर्ताओं को प्रगतिशील सदस्यों सहित प्रमुख सार्वजनिक हस्तियों का समर्थन प्राप्त हुआ अमेरिकी कांग्रेस के, सीनेटर बर्नी सैंडर्स की तरह, कांग्रेस महिला अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज और यहां तक ​​​​कि सुसान सरंडन जैसी हस्तियों का भी समर्थन मिला है।

वरमोंट सीनेटर और दो बार के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बर्नी ने कहा, “यदि मैकडॉनल्ड्स अपने सीईओ को मुआवजे और खर्च के रूप में एक करोड़ अमेरिकी डॉलर (क़रीब 7.3 करोड़ रुपये) से अधिक का भुगतान कर सकता है और अपने धनी शेयरधारकों और कार्यकारियों को पुरस्कृत करने के लिए शेयर पुनर्खरीद पर अरबों खर्च कर सकता है तो आप जानते हैं यह क्या है?”

उन्होंने कहा कि ‘यह अपने सभी कर्मचारियों को कम से कम 15 डॉलर प्रति घंटे का भुगतान वहन कर सकता है। मुझे इसका समर्थन करने पर गर्व है।’

https://www.workersunity.com/wp-content/uploads/2021/05/rais-the-minimum-wage-mcdonalds.jpg

मैकडॉनल्ड्स ने 2021 की पहली तिमाही में ताबड़तोड़ बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने अपने भविष्य के लिए वेतन वृद्धि योजना का वादा किया है, लेकिन श्रम आयोजकों ने योजना को खारिज कर दिया है।

उनका कहना है कि यह योजना केवल 36,500 कर्मचारियों से अधिक मदद करेगी जबकि मैकडॉनल्ड्स आउटलेट्स और फ्रैंचाइज़ी में दो लाख से अधिक लोग काम करते हैं।

(न्यूज़ क्लिक के इनपुट के साथ। तस्वीरें फ़ाइट फ़ॉर 15 ट्विटर हैंडल से।)

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Workers Unity Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.