2020 में दुनिया भर से कमाकर भारत भेजे गए 83 बिलियन डॉलर, मात्र 0.2 फीसद की गिरावट के साथ लिस्ट में टॉप पर भारत
विश्व बैंक के मुताबिक, पिछले साल दुनिया भर से कमाकर भारत को 83 बिलियन डॉलर भेजे गए। इस लिहाज से भारत इस लिस्ट में टॉप पर है। आउटलुक डॉटकाम के मुताबिक, भारत को 2020 में विदेशों से कमाकर भेजे जाने वाली इस राशि में 2019 की तुलना में महज 0.2 फीसद की गिरावट आई। 2019 में यह राशि 83.3 बिलियन डॉलर थी।
विश्व बैंक के मुताबिक, ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना महामारी के चलते विश्व अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर से विदेशों से भेजे जाने वाले पैसे पर व्यापक असर पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
भारत के बाद चीन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जहां 2020 में 59.5 बिलियन डॉलर विदेशों से कमाकर भेजे गए, 2019 में यह राशि 68.3 बिलियन डॉलर थी। विश्व बैंक के आंकड़े के मुताबिक, भारत को भेजे जाने वाली राशि में 0.2 फीसद की गिरावट की वजह संयुक्त अरब अमीरात से भेजी जाने वाली राशि में 17 फीसद की कमी होना रही। इस कमी का असर अमेरिका और दूसरे मेजबान देशों से भेजे जाने वाली राशि पर भी पड़ा।
भारत और चीन के बाद इस लिस्ट में मैक्सिको 42.8 बिलियन डॉलर, फिलीपींस 34.9 बिलियन डॉलर, मिस्र 29.6 बिलियन डालर, पाकिस्तान 26 बिलियन डॉलर, फ्रांस 24.4 बिलियन डॉलर, और बांग्लादेश 24.4 बिलियन डॉलर, के नाम हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान की राशि में पिछले साल की तुलना में 17 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई। पाकिस्तान में सबसे ज्यादा पैसा सऊदी अरब से और उसके बाद यूरोपीय संघ और संयुक्त अरब अमीरात से कमाकर भेजा जाता है।
बांग्लादेश में पिछले साल की तुलना में 18.4 फीसद की बढ़त देखी गई, जबकि श्रीलंका में यह बढ़त 5.8 फीसद दर्ज की गई। हालांकि इसके उलट पड़ोसी देश नेपाल में बीते साल की पहली तिमाही में इस राशि में 17 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)